105 कार्टून में रखे 3331 बोतल विदेशी शराब बरामद।
बीती रात खतुआहा गाव में बासबारी से 21कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने किया बरामद।
अर्जुन कुमार झा।समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर संध्या गस्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद रवि को गुप्त सूचना मिली की शराब कारोवारियो के द्वारा खतुआहा गाव स्थित एक बासबारी में शराब छुपा कर रखने की।सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने अपने साथ एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह,व् एएसआई मंजर आलम एवम दलबल के साथ खतुआहा गाव निवासी रामाश्रय झा के घर के पीछे बॉसबारी में जंगल से ढक कर रखे 21 कार्टून विदेशी शराब छापामारी के दौरान बरामद किया।
वही शराब कारोवारी को पुलिस आने की भनक लगते ही अँधेरे का फायदा उठा कर शराब कारोबारीेयो ने भागने में सफल हो गया।वही पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी की दुर्गा पूजा को लेकर शराब कारोवारियो के द्वारा शराब की बड़ी खेप आने वाला है।इस लेकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने दलबल के साथ सक्रिय रूप से गस्ती कर रह थे ।जिस रास्ते से शराब आने की पुलिस को सूचना मिली थी।उस रास्ते को पुलिस ने दलबल के साथ दौड़ लगा रही थी।लेकिन शराब कारोबारी को भी पुलिस आने की भनक लग गयी थी।भनक लगते ही शराब कारोबारी ने रास्ते बदल कर खतुआहा गांव स्थित रामाश्रय झा के घर के पीछे बासवारी में शराब को व्लोरो से अनलोड कर जंगल से ढक कर रखने की सूचना पुलिस को मिला।थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ मौके पर खतुआहा गाव स्थित रामाश्रय झा के घर के पीछे बासबारी से 21कार्टून शराब को बरामद कर जप्त कर लाया गया।बरामद किये गए आरएस कम्पनी के 21 कार्टून विदेशी शराब में 750 एमएल के तीन कार्टून था जिसमे में 28 बोतल शराब था।180 एमएल के 18 कार्टून था उस काटून में 831 बोतल रखे हुये था।कुल शराब 859 बोतल शराब बरामद किया गया।वही अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे कारोवारीयो को आख़िरकार थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने जाल विछाकर पहचान कर ही लिया।पहचान किये गये कारोवारी के सम्बंध में पूछने पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि गस्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली शराब की बड़ी खेप आने की सुचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी हरक्क्त में आ गयी थी।गुप्त सूचना के आधार पर खतुआहा गांव स्थित एक बासबारी से छापामारी के क्रम में 21कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई।जिसे जप्त कर थाना लाया गया।वही अँधेरे का लाभ उठा कर कारोबारी भागने में सफल हो गया था।लेकिन कारोबारी की पहचान कर ली गयी है।पहचान की गयी कारोबारी के विरूद्व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर दिया गया है।जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
Comments are closed.