समस्तीपुर:बिथान प्रखंड के उजान पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-15 में आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन स्थानीय जिला पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद ने किया। वहीं श्री प्रसाद ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 15मे आँगनवाड़ी केन्द्र नहीं होने से इस पोशक क्षेत्र के बच्चों को दुसरे आँगनवाड़ी केन्द्र पर जाना पड़ता था |
जिससे बच्चों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था अब यहां केन्द्र हो जाने से क्षेत्र के बच्चों को वेहतर शिक्षा लेने मे सुविधा होगी। साथ ही वार्ड मे आँगनवाड़ी सेवीका सहायक को सरकारी भवन होने से होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौके पर पूर्व उप प्रमुख महेन्द्रर यादव ,अवधेश यादव ,चन्द्रदेव मुखिया,पंचायत समिति सदस्य मो0 सुल्तान, संतोष कुमार, राजेश कुमार, बिहू यादव ,शोकर यादव, उधो यादव ,ललित यादव ,नित्यानंद झा आदि लोग थे ।
Comments are closed.