समस्तीपुर:संध्या गस्ती के क्रम में पुलिस ने किया 22 कार्टून शराब बरामद,अँधेरे का का फायदा उठाकर भागे शराब कारोबारी
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर:खानपुर बाजार स्थित बीती शाम गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद रवि को गुप्त सूचना मिली की खानपुर बाजार से पूरब पोखर के पास पशु के लिये बनाये गये घर में शराब कारोवारियो के द्वारा छुपाकर शराब रखने की।सूचना मिलते ही अपनी ततपरता दिखाते हुये गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद रवि ने दलबल के साथ ज्यो ही खानपुर पोखर के पास पहुचे की उसी वक्त पुलिस की गाड़ी देख कर शराब कारोवारी ने अँधेरे का फायदा उठाकर भाग में सफल रहा।
पुलिस पदाधिकारी ने पशु के लिये बने घर में छापामारी के दौरान 22 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया।पकड़े गये शराब को जप्त कर थाना लाये।जप्त किये गये शराब को थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने 22 कार्टून में रखे शराब को निकाल कर गिनती किया।गिनती के क्रम में आरएस कम्पनी के 180 एमएल के 336 बोतल,375 एमएल 24 बोतल,ओसी ब्लू कम्पनी के 375 एमएल 312 बोतल, कुल 720 बोतल शराब बरामद किया गया।वही थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने अपनी ततपरता दिखाते हुये अँधेरे का फायदा उठा कर भागे शराब कारोवारियो की पहचान कर ही लिया।पूछने पर थानाध्यक्ष श्री रवि ने बताया कि शराब कारोवारी में खानपुर निवासी रामलगन महतो के पुत्र प्रमोद कुमार महतो के रूप में पहचान किया गया है।शराब कारोवारी प्रमोद कुमार के विरूद्व अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में उत्पाद अधिनियम के तहत थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने अपने व्यान पर शराब कारोवारी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर दिया।तथा फरार शराब कारोवारी प्रमोद कुमार महतो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
Comments are closed.