गौरव कुमार झा:समस्तीपुर शिक्षा विभाग के स्थापना के चल रहे बैठक में विभूतिपुर के बीईओ मनोज कुमार मिश्रा को हार्ट अटैक आ गया।
आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर डॉ आरसीएस वर्मा ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.लेकिन परिजनों ने मुजफ्फरपुर निजी अस्पताल में ले गए जहाँ आईसीयू में भर्ती है.
इस घटना को लेकर सभी बीईओ में अफरातफरी का माहौल रहा।
बताया गया की बीईओ को दिल का दौरा उस समय आया जब पूसा प्रखंड की समीक्षा डीपीओ संजय चौधरी कर रहे थे उसी समय हल्की बहस हो गई डीपीओ ने बताया कि बैठक में मैं सामान्य तरीके से एजेंडे पर सभी बीईओ को निर्देश दे रहा था।
मुझे गलत तरीके से फँसाया जा रहा हैं।दूसरी तरफ उजियारपुर बीईओ ने आरोप लगाया कि डीपीओ के हुई कहासुनी को वो झेल नही पाये जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई वे पूसा प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में हैं जिससे मुक्त करने के लिए बैठक में अनुरोध कर रहे थे।लेकिन डीपीओ ने स्वीकार नही माने बैठक में डीपीओ ने बीईओ विभूतिपुर मनोज कुमार मिश्रा समेत सभी बीईओ को जमकर डांट लगा दी. कहा जाता है कि डांट सुनने के बाद बैठक में ही श्री मिश्रा को अचानक हार्ट अटैक आ गया. इस घटना के बाद जिले के तमाम शिक्षकों में भी डीपीओ के तानाशाही रवैये से आक्रोश व्याप्त है।
Comments are closed.