अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर:प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरषोत्तम पुर अन्नु स्थित टेढा गांव के वार्ड नं 15 स्थित महादलितों के निवास स्थान पोखरी टोला पर आज तक बिजली, सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।जो राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना और केंद्र सरकार के दिन दयाल ग्रामीण विधुतीकरण योजना के कार्यान्वयन पर सवालिया निशान लगा रहा है। आपको यह भी बता दे कि इस टोले मे करीब 50 परिवार और 230 नागरिक निवास करते हैं जो दलित और महादलित वर्ग के है।
लेकिन सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सबसे पहले इन्हें ही दिया जाता है लेकिन इस टोले मे आज तक योजना का लाभ नही मिल सका है।यह प्रखंड प्रसासन की लापर वाही व् बेमानी साबित हो रही है।इस टोले मे सरकारी योजनाओं के तहत एक बाढ़ बचाव स्थल का निर्माण भी हुआ है जो करीब 15 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुखिया सह वर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री बालेश्वर राय ने अपने कार्यकाल में करवाया था।इस बाढ़ राहत बचाव स्थल परिषर मे 2 शौचालय और 3 चापाकल भी है लेकिन इन दोनों सुविधाओं का लाभ यहाँ के लोगो को नही मिल रहा है। इस बारे में यहाँ के निवासियों ने बताया कि सरकार द्वारा यहाँ लाखो की लागत से बिल्डिंग तो बन गया है लेकिन इसका देख रेख नही होने की वजह से और सिर्फ एक परिवार के इस परिसर पर कब्जा कर लेने से आम लोग इन सुविधाओं से वंचित हैं।इस गांव के निवासी उपेंद्र राम,श्रवन राम,जितेंद्र राम, महेश्वर राम, हरीहर राम,भोला राम,रामहित राम,राजकुमार राम दिल कुमार राम , रामबली महतो, बीरेंद्र प्रसाद,पीताम्बर राम आदि ने सरकार से इस टोले मे बिजली,पक्की सड़क , पेयजलापूर्ति,सार्वजनिक शौचालय निर्माण की माँग की है।
Comments are closed.