सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
थाना क्षेत्र के चकरमन निवासी उमेश राय उर्फ घिना राय के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत बहन के ससुराल वालों की पिटाई से हो गई है । अमित गुरूवार की दोपहर अपने चचेरे भाई के साथ बहन एवं उसके नन्ही सी बेटी को पहुंचाने बाइक से उसके ससुराल वैशाली जिले के महनार थाने के नारायणपुर डेढ़पुरा गया था । अमित बहन के घर पहुंचा ही था कि बहन के ससुराल वालों ने उसके बहन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । बहन को पीटता देख भाई बीच बचाव करने लगा कि सभी ने उसे ही बेरहमी पीटना शुरू कर दिया और तबतक पीटता रहा जबतक वह बेहोश नही हो गया । घटना की सूचना साथ गये चचेरे भाई ने अमित के घरवाले को दिया एवं दोनो भाई बहन को वहाँ से ईलाज हेतु पटोरी वापस ले आया एवं स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ के चिकित्सको ने अमित की गंभीर हालत को देख सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया जहाँ शुक्रवार की अहले सुबह ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परिजनो ने शव को लाकर घटना की सूचना पटोरी थाने के पुलिस को दी । पुलिस ने शव को लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि घटना से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हो गई तथा अग्रेतर कार्रवाई हेतु महनार थाने को सुचना दे दी गई है ।
बता दे कि चकरमन निवासी उमेश राय उर्फ घिना राय अपने पुत्री रेखा कुमारी की शादी 4 वर्ष पूर्व नरायणपुर डेढ़पुरा निवासी शंकर राय के पुत्र सतीश कुमार राय से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया था । जिससे एक पुत्री भी है । सतीश अपने पिताजी के ननिहाल मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा गाँव मे रहता था एवं वही खेती बारी करता था । रेखा का भी कुरसाहा आना जाना हुआ करता था । जहाँ सतीश रेखा से पैसे की माँग कर उसके साथ मारपीट किया करता था । ग्रामीण सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सतीश इसी माह वहाँ जमीन जायदाद बेच दो दिन पूर्व अपने पैतृक घर नारायणपुर डेढ़पुरा आया था । उसी से मिलने रेखा अपने भाइयों के साथ वहाँ गई थी । ससुराल के दरवाजे पर कदम रखी ही थी की पति एवं अन्य लोगो ने पैसे की माँग करते हुए मारपीट करने लगा । जिसे देख भाई अमित बीच बचाव करने लगा तब रेखा के ससुराल वालों ने अमित को ही मारने पीटने लगा जिससे वह वही बेहोश हो गया एवं ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । अमित के शव आते ही गाँव मे कोहराम मच गया । वही माँ रो रो कर बेहोश हो जाया करती थी जबकि पिता घिना राय सब को अपलक देख रहा था । जुबां जैसे गम सिल गये हो । वही भाई और बहन के आँखों का आँसू थमने का नाम ही नही ले रहा था । उन सभी के चीत्कार से पुरा गाँव गमगीन था ।
ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Comments are closed.