समस्तीपुर/बिथान/अमरदीप कुमार/राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिहमा पंचायत के वार्ड संख्या 07 इस्थित आँगनवाड़ी केंद्र संख्या 95 पर बिथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा0 परमेश्वरी महतो ने बच्चों के स्वास्थ्य का जाँच किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जाँच के बाद बच्चों के माता-पिता को बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख करने हेतु जरूरी सलाह के साथ कुछ दवाईयां देकर समय से बच्चों को दवा खिलाने का निर्देश दिए। श्री महतो ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में आज लगभग 30 बच्चों के स्वास्थ्य का जाँच किया गया। मौके पर जवाहर सिंह,ए0एन0एम0 रिंकु कुमारी, केन्द्र सेविका, सहायिका मौजूद थे।
Comments are closed.