समस्तीपुर:प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया कई विद्यालय का औचक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कई शिक्षको को काटे हाजरी
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने किया।निरीक्षण के दौरान कानुविश्नपुर पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित विद्यालय कानूविश्नपुर में ससमय विद्यालय नही पहुचने को लेकर शिक्षक को हाजरी काट दिया गया।जिसमें विद्यालय प्रधानाध्यापक शिवशकंर चौधरी,सहायक शिक्षक परवेज शाही,संगीता कुमारी,रिजवाना खातून,अनिल कुमार,सुनील कुमार,नूतन कुमारी,शामिल है।वही उस विद्यालय में दो शिक्षक सीता कुमारी,व् वीरेंद्र कुमार ने सी एल लिये हुये था।
वही दूसरे विद्यालय खैरी पंचायत के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सिरोपट्टी में औचक निरीक्षण के दौरान समयावधि में विद्यालय नही पहुचने के कारण पाँच शिक्षको को हाजरी काट दिया गया।जिसमे अनुपस्थित पाये गये सहायक शिक्षक मीनाक्षी कुमारी,सुष्मिता कुमारी,अनिमा खातून,प्रमिला कुमारी,माला वर्मा शामिल है।औचक निरीक्षण के बारे में पूछने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा कई बार शिकायत मिला था की शिक्षक विद्यायल में समय से नही आते है।जिसके कारण शुक्रवार को कई विद्यालय को औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित विद्यालय कानुविश्नपुर व् राजकीय मध्य विद्यालय सिरोपट्टी में अनुपस्थित पाये गये शिक्षको को उपस्थिति पंजी में हाजरी काट दिया गया।उन्होंने कहा की अनुपस्थिति पाये गये शिक्षको के विरूद्व कार्रवाई के लिये निरीक्षण जांच प्रतिवेदन डीपीओ स्थापना समस्तीपुर को भेज दिया गया है।
Comments are closed.