कुकुरमुत्ते की तरह बिना निबंधन के ही चल रहा कई कोचिंग संस्थान।
– आदेश के बावजूद विद्यालय समयावधि में संचालित होती है कई कोचिंगसंस्थान।
अर्जुन कुमार झा/खानपुर/समस्तीपुर/प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक -चैराहों एवं गली मुहल्लों में कुकुरमुत्तों की तरह कई कोचिंग संस्थान खुल गये हैं। इसमें अधिकांश कोचिंग संस्थान न तो सरकार से निबंधित हैं और न ही कोचिंग एक्ट को ही मानते हैं।इन्हें न तो अधिकारियों का भय है।और न ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की।जहां एक ओर ये लोग बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त कराने का प्रलोभन देते हैं वहीं इस नाम पर अभिभावकों से नाजायज राशि भी वसूलते हैं।
सरकार ने सभी संचालकों से कोचिंग एक्ट से निबंधन कराने को कहा है। परंतु प्रशासन की मिली भगत से ये लोग सरकार एवं समाज दोनों को ही चुना लगा रहे हैं।पिछले दिनों जिलाधिकारी समस्तीपुर ने भी आदेश दिया था कि विद्यालय के समयावधि में कोचिंग का संचालन नहीं होगा,इसके बावजूद भी पूरे दिन प्रखंड के कई जगहों पर यह कोचिंग चलाया जा रहा है।ये कोचिंग संस्थान जहां एक ओर विद्यालय को प्रभावित करता है वहीं आरटीई एवं गुणवत्ता शिक्षा भी प्रभावित होता है।इस ओर जनप्रतिनिधि व् प्रबुद्ध लोगो ने बीईओ को उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि बच्चे विद्यालय में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें एवं एक आदर्श नागरिक बन सकें।उधर, इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिना निबंधित निजी स्कूलों तथा कोचिंग संस्थानों की सूची सीआरसी से मांग की गयी है। अभी सूची प्राप्त नहीं हो सका है।
Comments are closed.