समस्तीपुर:प्रखंड मुख्यालय के परिसर में विद्युत कनेक्शन के लिये लगाया गया कैम्प,सैकरो लोग कनेक्शन के लिये किया अप्लाई।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के परिसर में बिजली विभाग मथुरापुर के द्वारा बिजली कनेक्शन के लिये कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प में विद्युत विभाग मथुरापुर के कनीय अभियंता अखलाकुर रहमान देख रेख में प्रखंड क्षेत्र के करीब 100 सौ कंजुमर ने विद्युत कनेक्शन के लिये अप्लाई किया।
पूछने पर विद्युत कनीय अभियंता अखलाकुर रहमान ने बताया कि कैम्प के जरिये जो भी कन्जूमर विद्युत कनेक्शन के लिये अप्लाई किया है उसे एक सप्ताह के अंदर उन लोगो को विद्युत मीटर के साथ कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।इसके लिये किसी कंजुमर को ऑफिस का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।कैम्प के मौके पर खानपुर दक्षिणी के मुखिया शिवनारायन राय,सीओ मो0 रियाज शाहीद,लाइन मैंन सुधीर कुमार,मानव बल सुधीर कुमार सिंह,पी एन ए अरुण कुमार,राजू कुमार,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.