सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम मे शुक्रवार की शाम असत्य तथा अन्याय के प्रतीक रावण एवं मेघनाद का पुतला दहन मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने किया । इस अवसर पर प्रमुख प्रियंका सुमन ने कही कि महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार करने वालो का यही हश्र होता है जो त्रेता मे रावण एवं उसके परिजनो के साथ हुआ ।
वही एसडीओ सुबीर रंजन ने कहा कि रावण आज भी हमारे समाज मे किसी न किसी रूप मे मौजूद है आवश्यकता है कि उसे पहचान कर उसका प्रतिरोध करें । एएसपी विजय कुमार ने कहा कि आज का दिन असत्य पर सत्य की विजय का दिन है । हम सभी संकल्पित हो कि कभी भी अन्याय से समझौता नही करेंगे । इससे पूर्व शहर मे एक शोभा यात्रा भी निकाली गयी जो जगदम्बा स्थान से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरती हुई उक्त स्टेडियम पहुँची जहाँ पुतला दहन किया गया । मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय, पूर्व प्रमुख अनिता राय, स्थानीय मुखिया मोहन ठाकुर, पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर, विजयकांत राय, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, राम भवन चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, प्रभाषचन्द्र राय, सदानन्द राय, थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर सहित क्षेत्र के हजारो महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे ।
Comments are closed.