सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गाँव मे बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक झोपड़ी मे शराब पी रहे 5 अपराधी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है वही वहाँ बिछी बिछावन पर रखे तकिए के नीचे से 1 पिस्टल, आधे बोतल शराब एवं झोपड़ी बाहर खड़ी 3 बाइक भी बरामद किया है । जबकि मुख्य अपराधी अपने अन्य कुछ साथियों के साथ फरार होने मे सफल रहा । पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधी को थाने ले आयी जहाँ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया । इस संबंध मे थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर ने बताया कि बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुख्यात अपराधी उक्त गाँव निवासी अखिलेश राय उर्फ गोलैया किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से अपने कुछ साथियों के साथ उक्त गाँव के बांसवाड़ी मे बनी झोपड़ी मे एकत्रित हुआ है । सूचना पर कार्रवाई की गई जिसमे उक्त सभी अपराधी को शराब पीते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार अपराधी मे वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के उजागर सहनी, जयशंकर सहनी, सत्यनारायण साह, धर्मेन्द्र साह एवं पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन निवासी प्रदीप पासवान शामिल है । जबकि मुख्य अपराधी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ फरार हो गया । उन्होने कहा कि फरार मुख्य सरगना का जिले के विभिन्न थानो मे दर्जनो मामले दर्ज है तथा हाल ही मे जेल से छूट कर घर आया था एवं कुछ दिनो से आसपास के गांवों मे आतंक का पर्याय बना हुआ है । वही गिरफ्तार अपराधी के इतिहास को खंगाला जा रहा है ।
Comments are closed.