सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
पटोरी थाना परिसर से सोमवार की सुबह बदमाशो ने जनप्रतिनिधि एवं अन्य को खींचकर पिटाई कर दी एवं थानाकर्मी मूकदर्शक बन देखते रहे । घटना से सम्बन्ध मे बताया जाता है कि रविवार की देर शाम शाहपुर उंडी निवासी अशोक भारती के पुत्र दीपक कुमार अन्य एक पड़ोसी पंकज कुमार के साथ महनार से बाइक से घर लौट रहा था कि पटोरी रेलवे स्टेशन के निकट अवस्थित टांड़ा गाँव के निकट बाइक से पूर्व से घात लगाये 3 बदमाशो ने उक्त दोनो युवक को रोकना चाहा । दोनो युवक डरकर भागते हुए स्टेशन चौक पहुंच घटना की सूचना अपने परिजन को दिया ।
पीछे से पीछा करते हुए बदमाश वहाँ भी पहुँच गये एवं उक्त युवक से गाड़ी की चाभी खींचकर हाथापाई करने लगा । तबतक सूचना पर दोनो युवक के परिजन भी वहाँ पहुंच गये एवं एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । अगले दिन लगभग सुबह के 8 बजे एएसआई महेश सहनी के बुलावे पर शाहपुर उंडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र पासवान एवं अशोक भारती थाना पहुंचा ही था कि लगभग 10 की संख्या मे बदमाश वहाँ पहुँच गये एवं थाना परिसर से ही पंचायत कराने की बात कह बाइक से पटोरी बैल हाट के निकट ले गया एवं दोनो के जेब मे रखा मोबाइल , एटीएम कार्ड एवं अन्य समान छिन लिया एवं लोहे की रॉड , लाठी आदि से मारकर जख्मी कर दिया । घटना की खबर मिलते ही जख्मी के परिजन एवं अन्य घटना स्थल पर पहुँचकर दोनो को लाकर ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया । जहाँ समाचार प्रेषण तक दोनो की ईलाज जारी है ।
दूसरी ओर घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने शहर के समस्तीपुर – पटोरी मुख्य मार्ग मे भगवान चौक एवं पटोरी – मदुदाबाद – समस्तीपुर मुख्य मार्ग मे चंदन चौक पर बांस-बल्ला लगा टायर जलाकर 4 घंटे सड़क को जाम रखा । थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर , स्थानीय मुखिया मोहन ठाकुर , जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं विजयकांत राय आदि के पहल पर जाम जाम समाप्त हुआ । समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी है ।
Comments are closed.