सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर धमौन गाँव निवासी भोला राय के पुत्र धर्मेन्द्र राय के बांसवाड़ी से मंगलवार की रात काले रंग की गैलन से 25 लीटर एवं बालेश्वर राय के पुत्र स्व.जयजय राय के घर के निकट खेत मे छुपाकर रखी गई 30 लीटर देशी शराब पटोरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है । नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर ने बताया कि कारोबारी की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है । शीघ्र ही कारोबारी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
Comments are closed.