सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
शिक्षा दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सिरदिलपुर सुपौल स्थित वंदना परिसर मे रामदुलारी साहित्यिक मंडल के तत्वाधान मे कवि द्वारिका राय के संयोजकत्व, डॉ.एस.एन झा की अध्यक्षता एवं इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह के संचालन मे साहित्यिक संगोष्ठी सह वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुई । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ज्ञानशंकर शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान नवम्बर माह मे जन्मे एवं दिवंगत हुए कवियों एवं साहित्यकारों को श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया । वही संगोष्ठी बाल कवि जयंती पुष्पम के सरस्वती वंदना से प्रारंभ की गई जबकि पर्यावरणविद वशिष्ठ राय वशिष्ठ के नेतृत्व मे संगोष्ठी मे उपस्थित साहित्यकारों एवं कवियों द्वारा वृक्षारोपण के साथ सम्पन्न हुई । मौके पर कवि दुखित महतो भक्तराज, अरुण मालपुरी, प्रेम कुमार पाण्डेय, फिरोज समस्तीपुरी, ज्वाला सांध्यपुष्प, अब्दुल मोबिन वाहिद, जयप्रकाश सिंह, रीतलाल भाई, रामजी वत्सल आदि दर्जनो कवि मौजूद थे ।
Comments are closed.