सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:पटोरी प्रखंड के विभिन्न संस्थानों मे बुधवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई । इस अवसर सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया वही कई जगह कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय एएनडी कॉलेज स्थित जननायक कर्पूरी सभागार मे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. शैयद शौकत अली ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे ।
हमे उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए । कार्यक्रम को प्रो. आफताब आलम, डॉ. बसंत कुमार, डॉ.आर.एन.तिवारी, डॉ. शशिभूषण कुमार, शशिभूषण कुमार पाण्डेय , श्याम लाल सिंह आदि ने सम्बोधित किया मौके पर अमरेश कुमार, कैलाश कुमार , अमोद कुमार सिन्हा , बबली कुमारी , नीतू कुमारी आदि मौजूद थी । वही मध्य विद्यालय बहाडुरपुर पटोरी मे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक बसंत कुमार ठाकुर ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन प्रेरणाओं से भरा था । जबकि शिक्षक राधारमण, फिरोज आलम, शिक्षिका इन्दु कुमारी आदि ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण की । इसी प्रकार रा.उ.म.विद्यालय इस्माईलपुर लगुनिया , रा.उ.म.विद्यालय मिलकिया चक मे शिक्षक , शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं द्वारा सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनायी गई ।
Comments are closed.