सुमन मिश्रा/उदय कुमार /शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:पटोरी प्रखंड के चकसाहो गाँव मे बुधवार की देर शाम जन जागरण विवेक समिति चकसाहो द्वारा बीपीएससी मे 45वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाला पप्पू चंद्रवंशी को उनके पैतृक गाँव के ग्रामीणो ने अपने मिट्टी के लाल को सम्मानित कर हर्षानुभुति प्राप्त किया ।
साथ ही क्षेत्र के विधान पार्षद एवं प्रखंड प्रमुख को सम्मानित कर अपने आपको गौरवांवित महसुस किया । स्थानीय मुखिया संगीता कुमारी की अध्यक्षता एवं जन जागरण विवेक समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह के सफल संचालन मे आयोजित उक्त समारोह को सम्बोधित करते हुए एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पप्पू केवल एक सरकारी पद के अधिकारी ही नही बल्कि हम लोगो के के लिए खासकर युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है । उन्होने कहा कि पप्पू ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और नेक इरादे मनुष्य को सपनो के मंजिल तक पहुंचाता है । वही प्रमुख प्रियंका सुमन ने कही कि हौसला अगर इंसान मे हो तो सफलता एक दिन निश्चित कदम चूमेगी । उन्होने कही कि विकट परिस्थिति मे भी पप्पू ने जो सफलता पाया वह केवल सम्मान के पात्र ही नही बल्कि काबिले तारीफ के हकदार है । पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूर्यनारायण प्रसाद सिंह ने कहा कि सम्मान आज स्वयं सम्मानित हो रहा है जबकि जिला परिषद सदस्य पंकज दास ने समारोह मे उपस्थित एमएलसी एवं प्रखंड प्रमुख से पंचायत मे उच्च विद्यालय खुलवाने की माँग की । इसके अलावे समारोह को पंसस मीना देवी , मिथलेश पोद्दार , राजकिशोर साह , सहित दर्जनो वक्ताओं ने सम्बोधित किया । इससे पूर्व प्रमुख प्रियंका सुमन ने उक्त समिति द्वारा आयोजित दुर्गा मेले का उदघाटन फीता काटकर किया । मौके पर गुलाब सिंह , नंदलाल राम , सत्यनारायण पोद्दार , सुरेश पोद्दार , रमेश पोद्दार , रूपेश पोद्दार , विमलेश झा , रंजीत चौधरी , मनोज झा , दीपक कुमार सिन्हा , देवानंद पोद्दार , मनमोहन गुप्ता , अवधेश चौधरी , राजेश राम , अशोक साह , नन्दकिशोर भगत , सुजीत कुमार पोद्दार इन्दुमाला देवी , धर्मशीला देवी आदि सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments are closed.