समस्तीपुर:पटोरी अनुमंडल के जौनापुर गाँव के युवक की बैंगलूरु मे करेंट से हुई मौत, शव को आते ही मचा कोहराम
सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जौनापुर गाँव के एक युवक की मौत बीते मंगलवार की दोपहर बैंगलूरु स्थित एक कम्पनी मे करेंट लगने से हो गई है । शुक्रवार की देर शाम युवक के गाँव उसके शव आते ही परिजनो के चीत्कार से पुरा गाँव गमगीन हो गया । घटना के संबंध ने बताया जाता है कि उक्त गाँव निवासी स्व.सुन्देश्वर राम के 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार राम अपने अन्य 5 भाइयों के साथ बैंगलूरु स्थित एक निजी कम्पनी मे काम करता था |
कि काम के दौरान कम्पनी मे लगे बिजली के तार के चपेट मे आ गया जहाँ उसकी मौके पर ही मौत हो गई । शुक्रवार की देर शाम मृतक का शव गाँव लाया गया जहाँ परिजनो के क्रंदन एवं चीत्कार से पुरा गाँव शोक मे डूब गया । घटना की सूचना पर मृतक के घर पहुँचे पूर्व जिला पार्षद संजय राम, भाजपा नेता राजेश सिंह, अरुण सिंह, मुखिया रेखा देवी, ग्रामीण अशोक राम, जय लाल चौधरी आदि ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बधायां ।
Comments are closed.