सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. मामला समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर थाना इलाके के अंदर गांव के हनुमान नगर का है, जहां सीएसपी संचालक पर अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई.इस दौरान अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया और 5 लाख रुपए लूट लिए. बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को खोल गया. बैंक खोलकर झाड़ू लगाना शुरू ही किया कि ग्राहक बनकर दो अपराधी प्रवेश किए और कमर से पिस्टल निकालकर बैंक कर्मी पर गोली चला दी.गोली लगने से संचालक सुधीर को सिर में गोली लगी वहीं दूसरा बैंक कर्मी संतोष कुमार पप्पू को सीने को स्पर्श करते हुए गोली बाहर निकल गई. गोलीबारी की इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष और डीएसपी विजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में मिले वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त करने में लगी है .वहीं अपराधियों के गोली से घायल सीएसपी संचालक और को इलाज के लिए समस्तीपुर लाया गया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इससे पहले भी जिले में 11 अक्टूबर को समस्तीपुर जिले में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल थी. बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने घर में घुसकर दोनों को गोली मारी थी जिससे दोनों की मौत हो गई थी. इस मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है ।
Comments are closed.