गौरव कुमार झा
समस्तीपुर विभूतिपुर प्रखंड के राघोपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि०का बोनस वितरण समारोह पूर्वक सम्पन्न।
जिसकी अध्यक्षता राधाकांत चौधरी ने कि संचालन उपमुखिया नागेन्द्र राय ने कि जिसके मुख्यातिथि मिथिला दुग्ध शीतक केन्द्र रोसड़ा प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि जिन समितियों के सचिव द्वारा नियमित दूध वसा जाँच की जाती हैं उन समितियों समृद्धि हैं।
उन्होंने समिति से जुड़े कर्मियों को किसानों के दूध मूल्य का ससमय भुगतान करने एवं कुशल व्यवहार को स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने किसानों से नियमित टीकाकरण, सुधामिन का उपयोग हराचरा के साथ आहार में किये जाने पर पशुओं में प्रजन्न क्षमता की विकास होने की बात कही।मौके पर प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर,मुखिया मंजू देवी,पंसस अजय कुमार सहनी, पर्यवेक्षक रामयत्न राय, अमरजीत ठाकुर, श्रीकांत चौधरी, हेमन्त चौधरी, अनिल चौधरी आदि थे।अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष अनिता देवी ने की।इस अवसर 131 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 78हजार 126 रुपये का बोनस वितरित किया गया।
Comments are closed.