सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:पटोरी प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर सुरत पंचायत के टांड़ा गाँव निवासी स्व. रामश्रेष्ठ राय के मरणोपरांत उनके पुत्र सुरजन राय एवं हरेन्द्र राय ने अपने सगे संबंधियों के साथ पर्यावरण संरक्षण – एक अभियान के संयोजक पर्यावरणविद वशिष्ठ राय वशिष्ठ के संयोजकत्व मे आम का फलदार वृक्ष लगाकर मृत आत्मा की शांति हेतु श्रधांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर अभियान के संयोजक श्री वशिष्ठ ने उपस्थित लोगो से पर्यावरण को सुरक्षित, संरक्षित एवं प्रदूषण से मुक्ति हेतु वृक्ष लगाने एवं उसके संरक्षण करने की अपील की । मौके पर ग्रामीण अरुण राय , राम उपदेश राय , दिनेश सिंह , जितेन्द्र राय , लालकृष्ण राय , दशरथ राय , सत्यनारायण राय , शंभू राय , महेश राय , परमानन्द राय सहित दर्जनो ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे ।
Comments are closed.