समस्तीपुर:थाने से खींच प्रतिनिधि की पिटाई मामले मे चढ़ा राजनैतिक रंग, दूसरे गुट के द्वारा छात्र राजद के नेतृत्व प्राथमिकी दर्ज
सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:
सोमवार की सुबह पंचायत प्रतिनिधि वीरेन्द्र पासवान के साथ मारपीट करने एवं जेब मे रखे एटीएम कार्ड , मोबाईल एवं नगद रुपये छीनने मामले मे अब राजनैतिक रंग चढ़ना शुरू हो गया है । इस सम्बन्ध मे स्थानीय थाने मे मंगलवार को एएनडी कॉलेज के निकट अवस्थित कल्याण छात्रावास मे रह रहे मोहिउद्दीननगर थाने के सुल्तानपुर पूरब निवासी शोभित पासवान के पुत्र चुनचुन पासवान द्वारा छात्र राजद के नेतृत्व मे प्राथमिकी दर् है । दर्ज प्राथमिकी अनुसार आवेदक ने पंस वीरेन्द्र पासवान एवं तीन अन्य पर मारपीट करने एवं छिनतई करने का आरोप लगाया है।
Comments are closed.