सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर:प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माईलपुर लगुनिया मे मंगलवार को विद्यालय के शिक्षक एवं सहपाठियों द्वारा बिहार स्कुल स्पोर्ट्स मीट के द्वारा विभिन्न स्तरों पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित मेडल एवं ट्रॉफी देकर किया गया । सम्मानित होने वालो मे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के 200 मीटर दौड़ मे तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी तो जिला स्तर पर 400 मीटर की दौड़ मे भी तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली शबनम कुमारी जबकि संकुल स्तरीय 200 मीटर की दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संजीत कुमार का नाम शामिल है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्देश्वर राम की अध्यक्षता मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय मुखिया रामकृपाल ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर विद्यालयों के शिक्षक, छात्र छात्राओ के अलावे दर्जनो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।
Comments are closed.