समस्तीपुर:खानपुर पुलिस को फिर मिली बहुत बड़ी सफलता,मधुवन चौर से 62 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने किया बरामद।
अर्जुन कुमार झा।समस्तीपुर/खानपुर/खानपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर रात्री गस्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद रवि को गुप्त सूचना मिली की शराब कारोवारियो के द्वारा मधुवन चौर में शराब छुपा कर रखने की।अपनी ततपरता दिखाते हुए थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने दलबल के साथ मधुवन चौर में बीती रात्रि छापामारी कर 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया।वही शराब कारोवारी को पुलिस आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शराब की खेप आने वाला है।इस लेकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने दलबल के साथ सक्रिय रूप से गस्ती कर रह थे ।
जिस रास्ते से शराब आने की पुलिस को सूचना मिली थी।उस रास्ते को पुलिस ने दलबल के साथ दौड़ लगा रही थी।लेकिन शराब कारोबारी को भी एस्पाई के द्वारा पुलिस को सूचना मिलने की भनक लग गयी थी।भनक लगते ही शराब कारोबारी रास्ते बदल कर मधुवन गांव स्थित सटे चौर में शराब पिकप से अनलोड कर रहा था।लेकिन पुलिस को भी मधुवन चौर में शराब उतरने की भनक लगते ही पुलिस ने मधुवन चौर पहुँची तो कारोवारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गयी।मौके पर चौर से 62 कार्टून शराब को बरामद कर जप्त कर लिया गया।वही अँधेरे का फायदा उठा कर भागे कारोवारी को खानपुर पुलिस ने पहचान कर ही लिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी।उस समय से पुलिस पदाधिकारी ने हरक्क्त में आ गयी थी।गुप्त सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान मधुवन गांव स्थित चौर से छापामारी कर 62 कार्टून शराब बरामद की गई।अँधेरे का लाभ उठा कर कारोबारी भागने में सफल हो गया।लेकिन कारोबारी की पहचान कर ली गयी है।जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेज दिया जायेगा।
Comments are closed.