समस्तीपुर:क्षेत्र के विधायक, सांसदो के कार्यशैली पर लगा प्रश्नचिन्ह,जनसहयोग से बन रही पटोरी – धमौन की सड़के
सुमन मिश्रा/उदय कुमार शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर
प्रखंड क्षेत्र मे गत वर्ष आयी बाढ़ से पटोरी से धमौन जाने वाली विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़के जो गड्ढे मे तब्दील हो चुका था । जिन सड़कों मे शामिल सड़क पुरानी बजार से सिंघिया चौर होते हुए धमौन एवं धमौन बॉर्डर से निरंजन स्थान आने वाली सड़कों का मरम्मती कार्य इन दिनो जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणो के जनसहयोग से जारी है ।
बतादे कि पटोरी अनुमंडल, प्रखंड, थाना, विभिन्न शिक्षण संस्थान एवं मोहनपुर प्रखंड के दर्जनो गाँव के हजारो लोगो के लिए यह प्रमुख सड़कों मे शामिल है, वावजूद आजतक उक्त सड़क की मरम्मती की दिशा मे न ही कोई प्रशानिक पहल की गयी और न ही कोई वरीय जनप्रतिनिधि का ध्यान इस और गया । अंत मे निराश होकर कुछ जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणो ने आपस मे चंदा कर उक्त सड़क का मरम्मती कार्य को अंजाम दे रहे है । सहयोग करने वालो मे मुखिया अवधेश कुमार राय, रंजय कुमार, अभिमन्यु प्रसाद राय, रिंकु देवी, ग्रामीण अविनाश चन्द्र राय, प्रदीप राय, प्रकाश राय, रामनाथ महतो एवं रामबाबू राय प्रमुख है ।
Comments are closed.