समस्तीपुर:आईटीआई के छात्रों ने परीक्षा रद्द होने पर आगजनी और टायर जलाकर धरना प्रदर्शन कर घंटो किआ सड़क जाम , शहर में मची अफरा-तफरी, सैकड़ों वाहन की लगी लंबी कतार
रोसड़ा/समस्तीपुर, सुमन मिश्रा/अमित गुप्ता
रोसड़ा: पूर्व में हुए आईटीआई के परीक्षा रद्द करके फिर से परीक्षा लेने पर आज आक्रोशित छात्रों ने शहर के गांधी चौक और सिनेमा चौक पर एकजुट होकर सुबह करीब 8:00 बजे से सड़क पर आगजनी और धरना प्रदर्शन किया । छात्रों द्वारा शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाया जा रहा था छात्रों द्वारा बताया गया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है |
2016 -2018 सेशन से जो भी विद्यार्थी आईटीआई का परीक्षा दिया है । उसका परीक्षा रद्द कर दिया गया है।सैकड़ो छात्रों द्वारा सिनेमा चौक और गांधी चौक पर सड़क जाम कर टायर जलाकर शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाया जा रहा था ।परीक्षा कैंसिल होने से आक्रोशित छात्रों ने रोसड़ा शहर में जमकर प्रदर्शन किया । एसडीओ अमन कुमार सुमन डीएसपी अजीत कुमार के समझाने बुझाने पर छात्रों द्वारा जाम हटाया गया ।
Comments are closed.