डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव/सुनील पांडेय
बिहार न्यूज़ लाइव@सारण
तीन दिवसीय यात्रा के तहत लालू प्रसाद यादव के पुत्र राजद नेता तेजप्रताप यादव के नेतृत्व छात्र राजद की टीम 95 किलोमीटर की यात्रा कर गुरुवार को सारण जिला के सिताबदियारा पह़ंची। सर्वप्रथम लाला टोला में जाकर जेपी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद राजद टीम सिताबदियारा के चैन छपरा में स्थित जेपी के क्रांति मैदान में पहुंच कर सभा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के विरूद्ध जम कर राग अलापा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब बहुत हो चुका, महंगाई को लेकर जनता अब त्रस्त हो चुकी है। रुपये ने दम तोड़ दिया है, वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है। गैस सिलेंडर तक के दाम आसमान छू रहे हैं। झूठ के दम पर सरकार लोगों को गुमराह करने से बाज नहीं आ रही है। भारत को धर्म निरपेक्ष बनाने के लिए सभी धर्म निरपेक्ष दल एक हैं। भारत की सत्ता गलत हाथों मे चली गई है। उससे भारत को मुक्त कराना है। छात्र राजद की याता जब शुरू हुई तो जगह जगह बाढ़ से लोग तबाही से गुजर रहे हैं और सरकार कोमा में है। महंगाई और अन्य मुद्दे पर भारत बंद के तहत राजद ने अपना परिचय दे दिया है। अपने वाले लाक सभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि इस गांव को छपरा के सांसद ने गोद लिया था। इसके बावजूद भी लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आने वाले चुनाव में सभी का सफाया तय है। भारत के इतिहास में आजतक ऐसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं मिला है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने शब्दों में राज्य और केंद्र सरकार पर प्रहार किया। खास यह कि पानी में खड़े होकर ही लोगों ने तेजप्रताप के शब्दों पर जमकर चुस्की ली। इस मौके पर सिताबदियारा के मुखिया सुरेंद्र सिंह, पुर्व मुखिया मनाेज सिंह, राजू सिंह, वीर यादव, साधु यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। अध्यक्षता मुखिया सुरेंद्र सिंह ने किया।
Comments are closed.