गौरव कुमार बखरी कोर्ट ।
बखरी / बेगूसराय- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की देर शाम सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी के नेतृत्व में महादेव स्थान चौक पर पहुंच कर उक्त चौक का नामकरण समाजवादी नेता डा. लोहिया कर दिया।हालांकि इस दौरान उत्साही युवक अमित कुमार,अनिल सहनी ने अपना विरोध जताया।बखरी अनुमंडल स्थापना दिवस सह डा. लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर चौक के निकट आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी ने कहा 12 अक्टूबर को लोहिया जी के पुण्यतिथि के पावन अवसर पर ही 1994 को तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव ने पीछडे क्षेत्र बखरी को लंबे लडाई के बाद अनुमंडल का दर्जा दिए थे।श्री केशरी ने कहा कि लोहिया जी समाजवाद के विचारों का प्रचार देश विदेश मे करने का काम किया,इसलिए उनके अनुयायी लोहिया जी के नाम पर विभिन्न तरह के जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व नामाकरण कर रहे हैं।उन्होंने कहा इस शुभ बेला पर हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महादेव स्थान चौक का नाम बदल कर दुनिया के महान समाजवादी नेता डा.राममनोहर लोहिया के नाम की घोषणा करते हैं।मौके पर समाजिक कार्यकर्ता बबन पासवान,सपा नेता अधिवक्ता गौरव कुमार,सहदेव कुमार,चंदन चौधरी,लड्डू लाल सहनी,त्रिभुवन शर्मा,पंकज साह,भरत तांती,विशाल तांती,बिरजू राय,मुन्ना राय,उमेश केशरी,मिथिलेश तांती आदि मौजूद थे।
Comments are closed.