मुजफ्फरपुर 30 अक्टूबर। सत्ता व शासन आम लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हो गई है । इसी का परिणाम है कि बीते रात वकटपुर गांव में तीन दर्जन डकैतों ने धावा बोल आधा दर्जन परिवार का लाखों रुपए की संपत्ति को लूट लिया । वहीं इस घटना में डकैतों के द्वारा कई बम विस्फोट किए गए , जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है ।
उक्त बातें मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ई0 अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि अस नगर वकटपुर का इलाका सुदूर इलाका है, जहां न तो पुलिस गश्ती करती है और ना ही सरकार द्वारा आम लोगों के सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था की गई है । इस लूट कांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, खासकर बहू -बेटी व बच्चे काफी दहशत में है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में प्रति सप्ताह छोटी बड़ी घटनाएं घट रही है बीते दिन पेट्रोल पंप मालिक से लाखों रुपया लूटा जाना इसका स्पष्ट प्रमाण है ।उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस इलाके में पुलिस तब आती है जब भाई -भाई के बीच कोई छोटी बड़ी विवाद होता है ।फिर पुलिस आकर भया दोहन कर अपनी जिम्मेवारी पूरी कर लेती है। ई0 कुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में मांग किया है कि वे इस कांड शामिल डकैतों को तुरंत गिरफ्तार करें। साथ ही इस निर्जन इलाके में पुलिस पोस्ट शीघ्र स्थापित करें। अन्यथा जन आंदोलन झेलने को तैयार है ।
उन्होंने कहा कि बुधवार को हम (से0)का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर जिले के आला पुलिस अधिकारी से मिलेगे।
Comments are closed.