श्री साईं लायन्स नेत्रालय पटना ने बिहटा में किया 109 लोगों का मुफ्त नेत्र जांच, मोतियाविन्द के 47 में से 32 मरीजों का होगा मुफ्त ऑपरेशन
किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।बिहटा के पंजाब नेशनल बैंक अमहारा के कैम्पस में श्री साईं लायन्स क्लब पटना द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया।जिसमें 109 मरीजों की नेत्र जांच की गयी।नेत्र जांच में 47 मरीज मोतियाबिन्द से पीड़ित निकले।जिसमें 32 मरीजों को ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया।
नेत्र जांच कार्यक्रम में डॉ अनिल कुमार,सुशील कुमार,नेहाल और जयप्रकाश ने हिस्सा लिया।कार्यकम के आयोजक अमहारा के पूर्व मुखिया एवं किसान नेता डॉ आनंद कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को सारी सुविधाएं मुफ्त दी जाएगी। साईं नेत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षो से किया जा रहा है।अभी अमहार में एक-एक माह के अंतराल पर तीन बार यह शिविर लगाया जायेगा।
Comments are closed.