श्री साईं लायन्स नेत्रालय पटना द्वारा मुफ्त नेत्र जांच के लिये 3 को बिहटा के अमहारा में फिर लगेगा शिविर
किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।बिहटा के पंजाब नेशनल बैंक अमहारा के कैम्पस में श्री साईं लायन्स क्लब पटना द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर फिर 3 नवंबर को लगेगा। जिसमें आखों की जांच कर मोतियाबिन्द की पहचान की जायेगी।मोतियाबिन्द के चयनित मरीजों को संस्था पटना ले जाकर ऑपेरशन करेगी। जिसमें उन्हें आने-जाने से लेकर रहने-खाने दवा और काला चश्मा सभी कुछ मुफ्त रूप से उपलब्ध कराया जायेगा।कार्यकम के आयोजक अमहारा के पूर्व मुखिया एवं किसान नेता डॉ आनंद कुमार ने बताया कि मरीजों को सारी सुविधाएं मुफ्त दी जाती है।साईं नेत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षो से किया जा रहा है।एक-एक माह के अंतराल पर तीन शिविर लगना है।यह दूसरा शिविर है।उन्होंने नेत्र रोग से परेशान सभी तबके के मरीजों को शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है।उन्होंने बताया कि तीसरा शिविर 26 नवंबर को लगेगा।
Comments are closed.