***बिहार व सारण के चुनिंदे शिक्षक व मेधावी छात्र होंगे शामिल
डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव
बिहार न्यूज लाइव@सारण
बेहतर शिक्षा की ज्योति जला रहे शिक्षक व इस साल अच्छे अंक से पास हुए छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हां! यह बात बिल्कुल सच है। इसको लेकर छपरा के समाजसेवी व उनके सहयोगियों द्वारा दिल्ली के पार्लियामेंट हॉल के एनेक्सी सभागार में 27 व 28 सितंबर को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के राज्यपाल, विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया मुस्लिम संघ के अध्यक्ष डॉ. इमरान अहमद उमर इल्यासी, सांसद व अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। अतिथियों द्वारा देश के दस प्रसिद्ध मौलाना को सम्मानित किया जाएगा। इसमें दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मुंबई, उत्तर प्रदेश के मौलाना शामिल होंगे। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगण को भी सम्मानित किया जाएगा।
ऑल इंडिया मुस्लिम अध्यक्ष सह मौलाना से मिले समाजसेवी
गुरुवार को दिल्ली के जमा मस्जिद के मौलाना व ऑल इंडिया मुस्लिम संघ के अध्यक्ष डॉ. इमरान अहमद उमर इल्यासी से न्यू ब्राइट फाउंडेशन के चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह व अन्य ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समारोह में भाग लेने की बात कही। इस पर अध्यक्ष ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर एक भारत के नागरिक होने से भाईचारे का प्रतीक है। देश में आपसी भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द बनी रहे यही खुदा से दुआं करूंगा। समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने सारण की धरती के बारे चर्चा किया तो मौलाना काफी खुश दिखे। उन्होंने मदरसा व स्कूलों की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था हो सरकार कामना की और छपरा आने की बात कही। समारोह के आयोजक निशा फाउंडेशन की चैयरमैन प्रियंका कोठारी, फुटबॉल फ़ॉर नेशन के संस्थापक भास्कर प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह, अनिकेत आर्यन व अन्य शामिल है।
Comments are closed.