सुमन मिश्रा/उदय कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर :मै अपने सफलता का श्रेय माँ एवं उन सभी गुरुओं को देना चाहूँगा जिन्होंने बचपन से लेकर इस मुकाम तक पहुंचाया । पिता की मृत्यु के बाद मानो हम और हमारा परिवार बिल्कुल टुट कर बिखर गया था । मूझे लगा की मेरे जिन्दगी के सभी रास्ते बन्द हो चुके है परन्तु माँ की शिक्षा ने इस बुरे वक़्त मे काम आया । माँ के शिक्षित होने के कारण माँ ने 1500 सौ रुपये की नौकरी आंगनवाड़ी सहायिका के रूप मे कर मुझे इस लायक बनाया ।
उक्त बातें कहना है पटोरी प्रखंड के शिउरा निवासी स्व.अशोक महतो एवं श्रीमति इन्दुमाला देवी के पुत्र पप्पू कुमार चंद्रवंशी का जिसने बीपीएससी की परीक्षा मे 45वां स्थान लाकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है । प्रतिभा के धनी पप्पू ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी विद्यालयों से प्राप्त किया जबकि उच्च शिक्षा अन्तर स्नातक तथा स्नातक गाँव के ही शहर स्थित एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी से प्राप्त किया । वही स्नातकोत्तर की शिक्षा ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय दरभंगा से प्राप्त किया । पप्पू वर्तमान मे दरभंगा स्थित मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय कादिराबाद मे माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है । पप्पू के इस उपलब्धि की बात सुन परिवार के लोग , नाते रिश्तेदार एवं आसपास के गाँव सहित क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है ।
Comments are closed.