ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बिखेरा जलवा, दर्शकों का दिल जीता तालियां बजाकर शिक्षको एवं अभिभावकों ने बच्चो का मनोबल बढ़ाया

164

डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
छपरा(सारण)।
स्थानीय छपरा सेन्ट्रल स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय पत्रकार डॉ एच. के वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र श्रीवास्तव एवं ब्रज किशोर किंडरगार्टन की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा थीं।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश पूजन के साथ बच्चों के द्वारा निर्मित हस्त कला प्रदर्शनी का भी उद्धघाटन अतिथियों के द्वारा किया गया। प्राचार्य संतोष कुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि आप अतिथियों एवं अभिभावकों के आने से हमे एवं विद्यालय परिवार को एक ऐसी ऊर्जा मिलती है,जो हमे निरंतर ऊर्जावान बनाये रखता है।हर समय पूरे विद्यालय परिवार को आपका आशीर्वाद एवं सहयोग प्राप्त होता रहता है।आप सभी को अपने बीच पाकर हम सभी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है।मुख्य अतिथि जे पी विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एच के वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप बच्चों में एक ऐसी शक्ति है जो असम्भव कार्य को भी सम्भव कर सकते है।अनुशासन में राह कर आगे बढ़े।विशिष्ट अतिथि वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ,आप सभी को गर्व होना चाहिए कि आप विहार के उत्तम विद्यालयों में स्थान रखने वाले विद्यालय के विद्यार्थी है।यहाँ की शिक्षा उच्च स्तर की है। विद्यालय का निरंतर प्रयास आपके बच्चों के अंदर हर प्रकार की शिक्षा प्रदान करना होता है।मुख्य शैक्षणिक.सलाहकार मुरली प्रसाद,डॉ उषा सिन्हा एवं श्रीमती शशिप्रभा ने भी बच्चों के उत्साह वर्द्धन के लिए अपने अपने विचार रखे।नन्हें मुन्नों के प्रदर्शन एवं उनके द्वारा निर्मित कलाकृतिया सब का मन मोह रही थी।नवीन एवं उनकी टीम के सदस्यों इकबाल फ़राज़ रहमान रेवान खान श्रेष्ठ श्रीवास्तव,प्रिंस कुमार,अखिलेश कुमार ,कृष्ण,बिभास भूषण ,सरफराज ,अनिकेत,आलोक राज रिशु राज शाहिल सिंह द्वारा प्रस्तुत कव्वाली तो सब को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पूर्व भजन,इंग्लिश डांस,तबला वादन,मेघ गीत प्रस्तुत किया वहीं आधुनिक बाबा नाटक का मंचन निखिल कुमार उमंग राज,कनिष्क,शोभित,शिवम्,अंकुशद्वारा मंचित किया गया तत्पश्चात अक्षत कुमार ने गजल प्रस्तुत किया जिसका बोल था “महफ़िल में बार बार किसी की नजर पड़ गई…।वहीं प्रोनित मित्र ने गिटार पर आधुनिक फिल्मी गानों की धुन बजाकर दर्शकों का मन मोह लिया।जबकि सौरभ तिवारी ने तबला पर तीन ताल की खूब सूरत प्रस्तुति दी।वहीं आयुष शिवम्, आरिन,आर्यन ने पंजाबी भांगड़ा पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया।इसी क्रम में शौर्य प्रताप एवं साथी कलाकारों ने “मेरे पास आओ मेरे दोस्तो ..”के बोल पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।।उद्घोषक के रूप में दिनेश चंद्र शर्मा तथा उनके सहयोग में विद्यालय के ही छात्र भास्कर बोस एवं अनुभव विशिष्ट थे जिन्होंने अपने संचालन के माध्यम से कार्यक्रम की गति प्रदान किए।सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से बुके प्रदान करके स्वागत किया गया।धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य विजय पांडेय के द्वारा किया गया।उन्होंने अपने सम्बोधन में अतिथियों, पत्रकारों, अभिभावकों तथा शिक्षको के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय से जुड़े शिक्षक, शिक्षिका एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More