ब्यूरो रिपोर्ट । बखरी/बेगूसराय ।
परिहारा पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया । जानकारी देते हुए ओ पी अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार को विथान थाना के पुलिस ने परिहारा पुलिस के सहयोग से सांखू गांव के वार्ड 01 सदस्या सुमिया देवी के घर छापेमारी कर समस्तीपुर जिला के विथान थाना क्षेत्र के आतंक माने जाने वाले कुख्यात धरहरबा निवासी उपेन्द्र तांती का पुत्र विक्रम चौपाल को हिरो होंङा बीआर 33क्यू 985 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि पुलिस के भय से छूपकर अपनी दीदी के यहां सांखू में रह रहा था । वही विथान थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि विथान थाना में उक्त युवक पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास एवं रंगदारी का मामला दर्ज है जिसमें फरार चल रहा था। दो हफ़्ता पूर्व ही मुहर्रम को लेकर हुए फ्लैग मार्च के दौरान विक्रम का बङा भाई भगवान दास को धरहरबा प्रावि गांव से गिरफ्तार किया गया था । वही उसके साथ दूसरा युवक हसनपुर थाना क्षेत्र के नकुनी गांव के मकसूदन दास का पुत्र परशुराम कुमार को संदेह के अधार पर गिरफ्तार किया गया जिसका छानबीन जारी है ।दोनों युवक को विथान पुलिस अपने साथ ले गई।दोनों कुख्यात को गिरफ्तार होने से पुलिस बङी उपलब्धी मान रही है । छापेमारी में परिहारा ओ पी के एएसआई त्रिभुवन कुमार ठाकुर सहित सैफ के जवानों ने सहयोग किया ।
Comments are closed.