किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।बिहार में शराबबंदी के बावजूद विजय दशमी को पटना जिले की बिहटा पुलिस ने शराब के नशे में एक दर्जन शराबी को गिरफ्तार किया।जिन्हें पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है।पुलिस ने सभी को कनहौली एवं बिहटा बाजार के आसपास से गिरफ्तार किया था।पकड़े गए लोगों में विष्णुपुरा के रंजय कुमार सिंह,मुकेश सिंह,अंकित कुमार, श्रीकांत,राजीव कुमार तथा नीतीश कुमार, बलुआ ,मनेर के दीपक एवं चिंटू कुमार,धनौत,महुआबाग, रूपसपुर के धनंजय कुमार,श्रीरामपुर,बिहटा के जीत कुमार तथा बाटा मुसहर टोली से मो०कलाम है।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सबको बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध 2016 के कानून के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Comments are closed.