नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
जिले में एक नाम ऐसा, जो नाम के लिए नहीं बल्कि अपने काम के लिए जाना जाता है। जी हां! यह वही नाम है जिन्हें आप बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह के नाम से जानते हैं। विदित हो कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अन्य विधानसभा क्षेत्रों से काफी पिछड़ा व संसाधन विहीन रहा है। जिसको विकास के मार्ग पर लाने के लिए श्री सिंह ने जी तोड़ मेहनत की है। श्री सिंह के अथक प्रयासों के वजह से ही आज क्षेत्र में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ कई उप स्वास्थ्य केंद्र भी खड़े हैं। इस क्षेत्र में हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण, सिधवलिया व मोहम्मदपुर थाने का विकसित रूप, बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय का अत्याधुनिक तकनीक से लैस होना, क्षेत्र में अनुबंध कार्यालय का होना, दो बड़े महासेतु का निर्माण होना साथ ही कई प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में परिवर्तित करवाना आदि इन्हीं की देन मानी जाती है।![]()
Related Posts
Comments are closed.