वरिष्ठ नागरिकों को 5 हजार पेंशन व 14 सूत्री मांगों के लिये बिहार में आंदोलन करेंगा पेंशनर्स असोसिएशन
,पटना जिले का तृतीय त्रैवार्षिक सम्मलेन तथा बिहटा प्रखंड का द्वितीय सम्मलेन में नेताओं ने किया एलान
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना) वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम 5 हजार पेंशन देने तथा अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य पेंशनर्स असोसियेशन आंदोलन शुरू करेगा।यह निर्णय बिहटा में आयोजित पटना जिला का तृतीय त्रैवार्षिक सम्मलेन तथा बिहटा प्रखंड का द्वितीय सम्मलेन में नेताओं ने लिया है।स्वामी सहजानंद सरस्वती नगर महात्मा गांधी हॉल बिहटा में आयोजित सम्मेलन में बिहटा,बिक्रम,फतुहा,पटना सिटी,पाली,बाढ़,अथमलगोला,नौबतपुर,मसौढ़ी आदि प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में पेंशनरों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संघ भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश महामंत्री भोला शर्मा आदि नेताओं ने स्वामी सहजानंद सरस्वती की समाधी पर जाकर माल्यार्पण की।राज्याध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने समाज में समरसता कायम करने की जरूरत पर बल देते हुए सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में जनवरी 2016 के पूर्व के राज्य पेंशनरों को एक रैंक एक पेंशन के सिद्धांत पर पेंशन पुनरीक्षण का लाभ प्रदान किये जाने,60 साल के सभी बुजुर्गों को 5000 हजार रुपया मासिक पेंशन भुगतान करने,राष्ट्रिय स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत में सभी बुजुर्गों को शामिल करने,पेंशन बढ़ोतरी को80 वर्ष के बदले 65,70,75,80 एवं 85 वर्ष की आयु में 20{fbd63e9a341f3e3e8d7d6e71db471c9bd21f9ca644b46ebfdd3e2dcdfb61a319}की दर से बढ़ोतरी करने की मांग की।सम्मलेन की अध्यक्षता कृष्णा सिन्हा ने किया।मौके पर जिला महामंत्री शम्भू शरण सिंह,सुरेंद्र चौधरी,विश्वनाथ सिंह,परमेश्वर महतो,बैजनाथ प्रसाद सिंह,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,बिटेश्वर नाथ पाठक,राजेश्वर द्विवेदी,दुधेश्वर शर्मा,कृष्णा जी,टीपन सिंह,नवलाख पांडेय,राजदेव सिंह,आदि ने भी लोगों को संबोधित किया।
Comments are closed.