डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
छपरा(सारण)
लायंस चैलेंज वीक के तहत साक्षरता दिवस के अवसर पर स्थानीय कृष्णा फाउंडेशन के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 10 छात्रों को एक वर्ष के लिए निःशुल्क कंप्यूटर साक्षरता के लिए अनुबंध किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ संतोष कुमार बंटी ने बताया कि लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा शिक्षा के साथ साथ कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गरीब और असहाय छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत कृष्णा फॉउंडेशन में 10 छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए अनुबंध किया गया। जिससे कि सभी छात्र एक वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
वही अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने बताया कि आज के आधुनिक परिपेक्ष्य मे शिक्षा सभी का अधिकार है। इस वाक्य के तहत लायंस चैलेंज वीक में लायंस क्लब छपरा टाउन गरीब एवं निर्धन बच्चे जो आज के आधुनिक युग मे कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करना चाहते है परन्तु पैसो के अभाव के कारण अपने सपनों को साकार नही कर पा रहे है। उन्हें सबल बनाते हुए 10 छात्रों को निशुल्क शिक्षा के लिए कृष्णा फॉउंडेशन संस्थान के सचिव कन्हैया लाल सिंह के साथ अनुबंध हुआ है।इस मौके पर कबीर अहमद, विक्की गुप्ता, गोविन्द, कन्हैया लाल सिंह, अली, विकाश सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.