रिपोर्ट रामराज सिंह रोहतास
रोहतास जिले के गोडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया निवासी रात भर ठुमके लगाकर झूमने पर मजबूर हुए, मौका था मनोज सिंह के माता जी का श्राद्ध समारोह में हो रहे दुगोला प्रोग्राम में भोजपुरी कलाकारों द्वारा बिखेरा गया संस्कृति कार्यक्रम का जलवा। जिसमें रात भर ग्रामीण झूमते नजर आए । भोजपुरी सम्राट राजेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह का जोरदार मुकाबला रात भर ग्रामीणों को सोने नहीं दिया । जिस का संचालन भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के रत्नों से सम्मानित समाजसेवी सह पत्रकार राम राज सिंह ने किया । इस दौरान दुगोला प्रोग्राम का आयोजक बद्री नारायण सिंह के पुत्र हंसमुख एवं मिलनसार विचार के समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने आए मेहमान कलाकारों को पगड़ी व अंग वस्त्र से सम्मानित किया । कहा कि मां का कर्ज कोई बेटा नहीं चुका सकता। इसलिए मां की याद में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर दुनिया में मां के मर्यादा को कायम रखने के लिए यह प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। मां सर्वोपरि है हमारे हर गुनाहों पर पर्दा डालकर नेक और समझदार इंसान बनाने के लायक बनाती हैं। इसलिए बेटा का भी फर्ज बनता है कि मां की कर्ज को चुकाए यही हमारी सभ्यता और संस्कृति की परंपरा है।
Comments are closed.