रोसड़ा/समस्तीपुर, सुमन मिश्रा/अमित गुप्ता: रोसड़ा में काली पूजा के अबसर पर माँ काली पूजा समिति के अम्बेडकर चौक पुरानी बस स्टैंड के बैनर तले माता का जागरण का आयोजन किया गया, जागरण कार्यक्रम का उद्घघाटन रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने फीता काट कर जागरण का शुभारंभ किया,
वही इस मौके पर रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नायक v.i.p. पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ राज भूषण चौधरी की उपस्थिति इस कार्यक्रम की खूबसूरती और बढ़ा रही थी,जागरण कार्यक्रम में राजा महाकाल ग्रुप के द्वारा शिर्डी साईं बाबा की झांकी प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई, प्रिया के भाव नृत्य ने लोगो को रात भर देखने को मजबूर कर दिया,वही ओपी लक्खा एवम नेहा भारती ने माता के एक से बढ़कर एक भजन गाया जिसे लोगो ने खूब पसंद किया वही महिला दर्शक भी इस जागरण में माता की जयकारे लगा रही थी,वही कार्यक्रम के संचालन में भाजपा नगर अध्यक्ष सह पूजा समिति के सदस्य अनीश राज, राकेश कुमार ,अखिलेश कुमार,अमर भारती सक्रीय थे
Comments are closed.