रोसड़ा/समस्तीपुर:गुजरात में बिहारियों के साथ हो रहे अन्याय एवं जानलेवा हमला के खिलाफ भाकपा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
रोसड़ा/समस्तीपुर, सुमन मिश्रा/अमित गुप्ता: आज दिनांक 10 अगस्त 2018 को भाकपा अंचल परिषद रोसड़ा एवं शहर कमेटी की ओर से गुजरात में बिहारियों के साथ हो रहे अन्याय एवं जानलेवा हमलों के खिलाफ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी का पुतला दहन किया गया रूमल यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस से मुख्यमंत्री विजय रूपानी का पुतला जुलूस निकाला एवं शहर में भ्रमण करते हुए महावीर चौक पर पुतला फूंका, इससे पहले एक सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने गुजरात में बिहारियों की सुरक्षा की मांग की है अन्यथा आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है मुख्य वक्ता के रूप में रवि कुमार साह, लक्ष्मण पासवान, साहेब शर्मा अविनाश कुमार नरेंद्र महतो, मोहम्मद निसार अहमद, राम कुमार महतो, देवनारायण शर्मा सहदेव महतो, सईद अंसारी ,सुधीर मिश्र अनिल कुमार महतो भुवनेश्वर महतो अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो आदि ने अपने विचार रखें
Comments are closed.