बिहटा में राज्यस्तरीय प्रतियोगित सम्पन्न,दिसंबर में बिहार का प्रतिनिधित्व करने असम जाएंगे स्वर्ण पदक विजेता बालक-बालिका
किशोर चौहान,बिहटा, (पटना)।पटना के बिहटा में आयोजित दो दिवसीय स्टेट कैडेट एवं जूनियर जुडो चैंपियनशीप प्रतियोगिता 18-19 सम्पन्न हुआ।जिसमें बालक-बालिका वर्ग से नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिये 32 खिलाड़ियों को चयनित किया गया।जिसमें स्वर्ण पदक पाने वाले बालक वर्ग के 16 तथा 16 बालिका वर्ग की है।ये सभी दिसंबर में असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगे। बिहार राज्य जुडो संघ के तत्वावधान में जिला संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से कैडेट वर्ग में 15 से 18 वर्ष तथा जूनियर वर्ग में 18 से 21वर्ष के16 वजन श्रेणी के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का आयोजन केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामबाग में हुआ।जिसमें 32 को स्वर्ण,32 को सिल्वर तथा 64 विजेता को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में कैडेट वर्ग बालिका वर्ग से – 40 से 70 किलो वजन में इंद्रदीपा राय,शिवानी -पटना, कनकलता-अरवल, इंद्रज्योति-पटना, ख्याति गुरुराज-मुंगेर तथा काजल कुमारी जहानाबाद है। जूनियर बालिका वर्ग में -48 से 70 किलो वजन में निशा और रिया-पटना,अदिति और नलिनी सिंह वैशाली तथा निशि कुमारी जहानाबाद है।जबकि बालक वर्ग कैडेट में 15 से 18 वर्ष के -50 किलो से – 90 किलो वजन में सुभाष-पटना, कुंदन-सिवान,अभय -मुज्जफरपुर, विशाल-छपरा,श्रीमन नारायण-भोजपर, प्रियांशु-पटना,आशुतोष-भोजपर तथा +90 किलो में जयदीप-पटना है।जबकि जूनियर बालक वर्ग में 18 से 21 वर्ष में -55 से-100 किलो वजन में पंकज -पटना, ,त्रिलोकीनाथ-बक्सर,सोनू-समस्तीपुर,अक्षय-बांका, विष्णु,विकाश और संजय लखीसराय तथा +100 किलो में राहुल-छपरा है।इनके साथ सिल्वर और कास्य पदक विजेता को भी सम्मानित किया गया।सभी प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय त्यागी,इंटरनेशनल खिलाड़ी को मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र,पूर्व विधायक प्रो० सूर्यदेव त्यागी इंटरनेशनल खिलाड़ी एवं कोच रामनिवास सिंह, भोजपुरी के गायक संजीव सिंह,पैक्स अध्यक्ष दयानंद राय,इवेंट मैनेजर गुड्डू सिंह,स्कूल के प्राचार्य अभय सिंह,जेडीयू के वरिष्ठ नेता हरिद्वार सिंह,अजय कुमार पिंटू,प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, बलिराम यादव,मोहन यादव, जिला जुडो के प्रमोद कुमार,गुड्डू सिंह, सुदर्शन पांडेय आदि ने सम्मानित किया।27 से 28 अक्टूबर तक यहां आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय जुडो संघ के रेफरी आयूब खान, इंटरनेशनल खिलाड़ी व राज्य जुडो संघ के महासचिव राम उदय सिंह, एवं जिला संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ,संजय सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ।मंच संचालन करते हुए राज्य के महासचिव राम उदय सिंह ने कहा कि सरकार हमे मदद करे ,हमलोग बिहार से इंटरनेशनल खिलाड़ी देगें, जो विश्व मे बिहार का नाम रौशन करेगे।उन्होंने बताया कि दिसंम्बर में असम के गुवाहाटी में आयोजित नेशनल चेम्पियनशिप में यहां के सभी गोल्ड मेडल प्राप्त विजेता हिस्सा लेंगे।आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्याध्यक्ष एवं पूर्व प्रो०सूर्यदेव त्यागी ने कहा की हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है।हमारे खिलाड़ी देश स्तर पर मेडल ला रहे है।सरकार हमे मदद करे तो बिहार के खिलाड़ी विश्व ने अपना नाम रौशन करेंगे।
Comments are closed.