साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत रघुनाथपुर करारी के राजद पंचायत अध्यक्ष सह समाजसेवी अरविंद कापरी का अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन होगया।इसकी खबर मिलते क्षेत्र के जनता में शोक का लहर फैल गयी।राजद कार्यकर्ता सहित सामान विचार धारा बाले अन्य दल के नेताओं एवं पंचायती राज के प्रतिनिधियों साहेबपुरकमाल मुखिया संघ के अध्यक्ष सुबोध यादव ,कार्यकारी प्रखण्ड अध्यक्ष शिव संकर सिंह चन्द्रवंशी, युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार,कमल यादव, प्रो.दिलीप कापर ,अधिवक्ता लक्ष्मण यादव, शोषित समाज दल के बिहार प्रदेश संयुक्तमंत्री डॉ. राम उदय शर्मा ने शोकाकुल परिवार से मिल शोक संवेदना प्रगट किया।
Comments are closed.