ये हमारा Archive है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.biharnewslive.com पर जाएँ।

रांची से अपहृत युवराज बिहार से बरामद मास्टरमाइंड सहित सभी अपराधी पकड़े गए

86

रांची : सूत्र के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर थाना अंतर्गत से अपहृत युवक युवराज सिंह को कल रात वैशाली और पटना के बॉर्डर से मुक्त करा लिया है काफी मशक्कत के एक महीना बाद सभी अपहरणकर्ता भी पकड़े गए और बच्चा भी बरामद कर लिया गया इस पूरे अभियान में रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता मॉनिटरिंग कर रहे थे साथ ही प्रशिक्षु आईपीएस अमित रेणु लीड कर रहे थे

दिन रात मेहनत करने के बाद झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रंग लाई और बिहार वैशाली पुलिस के तेजतर्रार इंस्पेक्टर दिलीप कुमार (जो आतंकवादी यासीन भटकल को पकड़ने में गैलंट्री ले चुके हैं )एवं पटना पुलिस के सब इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य रांची पुलिस के इंस्पेक्टर तालकेश्वर राम सब इंस्पेक्टर लालजी यादव वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के तकनीकी शाखा से मिथिलेश कुमार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से प्रवीण तिवारी के साथ सशस्त्र बल ने वैशाली पटना एवं

पुलिस टीम के पास अपहृत युवक युवराज सिंह

नालंदा के दर्जनों इलाकों में संयमपूर्वक एवं कुशल पुलिस छापामारी प्रोसीजर का पालन करते हुए कार्रवाई की परम गोपनीय तरीके से अपराधियों के दर्जनों ठिकानों पर छापामारी होती रही और आम आदमी को भनक भी नहीं लग पाया और युवक सकुशल बरामद हो गया इस पूरे अपहरण का मास्टरमाइंड कालू उर्फ वीरेंद्र पासवान सहित आधा दर्जन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में है लगभग एक दर्जन पूछताछ के लिए पकड़े गए जिनसे पूछताछ कर छोड़ दी गई बताते चलें अपहृत युवक के पिता से अपराधियों ने ₹4000000 की फिरौती मांगी थी अपहृत युवक का पिता पेशे से इंजीनियर है एवं रांची में रहता है युवक की बरामदगी के बाद उसके परिवार वालों ने झारखंड बिहार पुलिस के प्रति आभार जताया वहीं रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने छापामारी दल में शामिल सभी लोगों को बधाई दिया साथ ही सभी को प्रशस्ति पत्र एवं रीवार्ड देने की घोषणा की खासकर बिहार पुलिस के पदाधिकारियों एवं जवानों को सम्मानित करने के लिए पुलिस महानिदेशक के लेवल से अनुशंसा करेंगे पुलिस सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ता 1 महीने के दौरान पांच बार जगह बदल चुके थे छठी बार युवक को दूसरे जगह ट्रांसफर करने के दौरान पुलिस के बिछाए ट्रैप में फंस गए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More