फारबिसगंज-नारायण यादव
मंगलवार की दोपहर स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक पर उस वक्त अफरा- तफरी मच गई।जब पुलिस प्रशासन के सामने ही दो युवकों के बीच जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई। काफी हो हंगामा होने के बाद पुलिस व स्थानीय लोगो के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त मामला रंगदारी में 20 हज़ार रुपये व मोबाईल नही देने के कारण हुआ। इस संबंध में पीड़ित युवक बिपुल झा है जो सहवाजपुर वार्ड संख्या 07 निवासी बिमल झा का पुत्र है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में पीड़ित युवक ने बताया कि सोमवार की रात में अपने मित्र के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर घर जा रहा था इसी बीच गोढियारे चौक के समीप घनपुरा निवासी अमित कुमार सिंह ने आकर धमकाते हुए एक हज़ार रुपये की मांग की नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट की।किसी तरह जान बचाकर वे अपने घर पहुँचे। पुनः रात 11 बजे अमित ने मोबाइल संख्या 9472422919 से मेरे मोबाईल पर फोन कर बतौर 20 हज़ार रुपये सहित एक मोबाइल व चश्मा की मांग की नही देने पर जान मारने की धमकी दी। इसकी सूचना मोबाइल पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष पी.के.प्रवीण को दी। थाना प्रभारी द्वारा सुबह में थाना बुलाया गया। सुबह थाना जाने के क्रम में पोस्ट ऑफिस चौक पर आरोपी युवक अमित कुमार मिल गया और सरेआम मारपीट करने लगा। चौक पर तैनात पुलिस व लोगो के द्वारा बीच बचाव के बाद किसी तरह मेरी जान बची।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर मोबाइल जवान अजय कुमार मोके पर पहुँचकर दोनों को थाना ले गये। जहाँ पूछताछ जारी है।
Comments are closed.