डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव
छपरा(सारण)।युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड और अंचल कार्यालय मे भारी लूट कसूर का धंधा चल रहा है नल जल योजना में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है और तीस परसेंट कमीशन की राशि ली जा रही है और प्रखंड विकास पदाधिकारी से सूचना के अधिकार से मांगने पर सही समय से सूचना नहीं दिया जाता है और गोल मटोल जवाब दिया जाता है किसी भी वार्ड में प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है की उससे जनता जान सके की नल जल योजना में कौन-कौन से कार्य कर आना है इस योजना में भारी लूट हो रही है और शौचालय निर्माण में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड समन्वयक से कार्य नहीं लिया जा रहा है और इंदिरा आवास सहायक से शौचालय जांच कराया जा रहा है जिसमें हर एक पंचायत में बिजोलिया रखकर 15०० से लेकर ₹2000 तक का वसूली किया जा रहा है जो आवेदक ₹2000 देता है उसका भुगतान किया जाता है जो कोई पैसा नहीं देता है उसका भुगतान नहीं होता है और बहुत से ऐसे लोग हैं जो कई वर्ष से अपना शौचालय बनाए हुए हैं लेकिन उनका भुगतान नहीं होता है जो अभी ५माह से घर बनाये है। उनका भुगतान पैसा लेकर किया जा रहा है। और अंचल कार्यालय मे दाखिल खारिज काउंटर पर प्राप्ति रसीद नहीं दिया जाता है जो लोग एक आवेदन पर ₹100 देते हैं उनका आवेदन आगे कार्रवाई के लिए बढ़ता है जो नहीं देते हैं उनका आवेदन गुम हो जाता है और जिला पदाधिकारी महोदय से इन भ्रष्टाचारियों को जांच करने की मांग की गई है और शौचालय निर्माण में जिला से किसी अच्छे पदाधिकारी का नियुक्ति किया जाए ।यही है नीतीश कुमार जी का विकास, जनता है परेशान अफसर हुए मालामाल।
Comments are closed.