नीरज कुमार सिंह/रंजीत कुमार मिश्र
बिहार न्यूज लाइव@पंचदेवरी
घटना स्थानीय प्रखंड के मचवाँ गांव की है। जहाँ गुरुवार के दिन के लगभग बारह बजे यूपी से आए कुछ पुलिस वाले और मचवाँ गांव के लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई। बताया जा रहा है कि गांव के इसमाइल मियां के बेटे सलाउद्दीन अंसारी अपनी JAH02/AJ8457 नंबर की बोलेरो यूपी के तमकुही राज से बनवाकर अपने घर लौट रहे थे।
Related Posts
Comments are closed.