नीरज कुमार सिंह
बिहार न्यूज लाइव@गोपालगंज
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत मान टेंगराहीं स्थित नव निर्मित ब्रजकिशोर नरायण सिंह पॉलटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया। उद्घाटन समारोह में शामिल मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को एक और बड़ी सौगात देने की घोषणा मंच से कर दिए। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पॉलटेक्निक कॉलेज के बाद अब क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलेगा। इसके लिए जिलाधिकारी को जल्द जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया गया। सीएम ने कहा कि पहले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ इंटरमीडिएट करने के बाद छात्रों को मिलता था। लेकिन अब उस नियम में संसोधन किया गया है। ताकि मैट्रिक के बाद पॉलटेक्निक करने वाले छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिल सके।
Related Posts
Comments are closed.