साहेबपुर कमाल संवाददाता पंचवीर दुर्गा मेले से लौट रही अकेली लड़की के साथ पंचवीर निवासी मो0 जोबैर विवाहित पुत्र और तीन बच्चों का बाप मो0 महबूब आलम ने जबरन 22 साल के लड़की के साथ बलात्कार किया पीड़ित लड़की ने बताया रात की 11 बजे हम घर के कुछ दूरी पर ही पंचवीर बाजार दुर्गा मेला देखने गए थे दो बजे के लगभग मेंले से लौटने के क्रम में रोड के किनारे घात लगाए बैठे मो0 महबूब आलम ने मुझे अकेली देखकर मुझ पर लपका और मेरे चिल्लाने पर मेरे मुँह को अपने हाँथो से कस कर दबा दिया और पिस्तौल सटा कर कहा मैं जहाँ बोलता हूँ बहां चुप चाप चल नही जाने पर जान से मारने की बात भी किया और मुझे रोड से सटे पंचवीर पेट्रोल पंप के पीछे गाछी में मुझे ले जाकर मेरे साथ बलात्कार किया सुनसान जगह होने के कारन मेरे चिल्लाने से भी कोई बचाने नही आया बलात्कार करने के बाद मुझे रोड पर लाकर एक टेम्पु ऑटो रिक्शा पर चढ़ा दियाऔर खुद भी बैठ गया मुझे जान से मारने की नीयत से दूसरे जगह ले जाने की कोसिस किया मैने चिल्लाई तो मेले से लौट रहे ग्रामीण नौजवान ने जल्दी से टेम्पु के पास आकर मुझे जबरदस्ती टेम्पु से उतारा उसके बाद आरोपी वहाँ से भाग गया मुझे घर तक ग्रामीण लड़के ने पहुंचा दिया घर आने के बाद पीड़ित लड़की ने सारी बात अपने माता पिता को घटना की जानकारी दिया तो सुबह में लड़की के माता पिता ने आरोपी के बिरुद्ध साहेबपुर थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई,साहेबपुर थाना प्रभारी ने बताया कल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे आज बेगुसराय जेल भेज दिया जाएगा ।
Comments are closed.